Quiz for HCET, MP, Rajasthan Exams

कार्य करने की दर क्या कहलाती है?
(A) ऊर्जा
(B) क्वांटम
(C) शक्ति
(D) कार्य

उम्मत आट किस क्षेत्र का लोकनृत्य है?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) असम
(C) कूर्ग (कर्नाटक)
(D) सिक्किम

किस शहर में कचहरी/कछारी के खंडहर मिलेंगे?
(A) दीमापुर
(B) पटना
(C) कूर्ग
(D) गंगटोक

किस जानवर के एक से अधिक दिल होते हैं?
(A) सेही
(B) गिरगिट
(C) ऑक्टोपस
(D) जिराफ

सेंटिनली किस राज्य की एक जनजाति है?
(A) अंडमान
(B) महाराष्ट्र
(C) गुजरात
(D) राजस्थान

ढाका में अनुशीलन समिति की स्थापना किसने की थी?
(A) प्रफुल्लचंद
(B) पुलिन दास
(C) रवीन्द्र पाठक
(D) बतक मियाँ

उभरते खतरों के लिए तैयारी और लचीलापन पहल (PRET) किसके द्वारा शुरू की गई थी?
(A) G20
(B) UNDP
(C) WHO
(D) G7